कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जिले की जेल से चार कैदी फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर कैदियों ने जेल प्रहरियों को चकमा देकर 25 फीट ऊंची दीवार फांदी और मौके से फरार हो गए। जब तक जेल प्रशासन को घटना की जानकारी लगी, तब तक सभी आरोपी जेल से निकल चुके थे।
फरार कैदियों की पहचान घरघोड़ा (रायगढ़) निवासी चंद्रशेखर राठिया,
पोड़ी-बहार निवासी दशरथ सिदार,
भूलसीडीह निवासी राजकंवर और लालघाट (बालको) निवासी सरना भीकू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ये सभी अलग-अलग आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल में बंद थे।घटना की जानकारी मिलते ही जेल परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों फरार कैदियों की तलाश के लिए जिलेभर के थाना और चौकियों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।