कोरबा। जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार में कुआं धंसने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस हादसे में लापता हुए तीनों लोगों के शव 27 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिए गए। मृतकों में छेदुराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और पुत्र गोविंद श्रीवास (30) शामिल हैं।लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कोरबा डीएसपी, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम, तहसीलदार, कटघोरा थाना प्रभारी, जटगा चौकी प्रभारी के साथ बिलासपुर और कोरबा एसडीआरएफ की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का भी सहयोग इस दौरान मिला।घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार शाम कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू कार्य की निगरानी करते हुए अधिकारियों से लगातार जानकारी ली।
बनवार गांव में कुआं धंसने की घटना – 27 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों शव बरामद
