सरकार का बड़ा फैसला:
Income Tax 2025 में नई राहतवित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आयकर नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसका सीधा असर देश के लाखों टैक्सपेयर्स पर पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत ₹5 लाख तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, वहीं ₹5 से 10 लाख आय वालों के लिए टैक्स दर में भी कटौती की गई है।
नई टैक्स स्लैब क्या हैं?
₹0 – ₹5 लाख: कोई टैक्स नहीं₹5 – ₹10 लाख: 10% टैक्स₹10 – ₹15 लाख: 20% टैक्स₹15 लाख से अधिक: 30% टैक्स
किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
नई टैक्स व्यवस्था से मिडिल क्लास और सैलरीड क्लास को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे खपत बढ़ेगी और आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
NRI और बिजनेस कम्युनिटी पर असर
NRI टैक्सपेयर के लिए भी सरकार ने टैक्स रिफंड और डबल टैक्सेशन अवॉयडेंस के नियमों को आसान किया है। बिजनेस कम्युनिटी को निवेश प्रोत्साहन स्कीमों का लाभ मिलेगा।
कैसे करें टैक्स सेविंग?
80C में निवेश करें (PF, ELSS, LIC आदि)Health Insurance पर 80D का लाभहोम लोन पर ब्याज छूट