कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले धनवार गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक गांव में करीब 40 फीट गहरा एक कच्चा कुंआ धंस गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों के दबने की आशंका है।
लापता लोगों की पहचान छेदुराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और पुत्र गोविंद श्रीवास (30) के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास चप्पल मिलने के बाद उनके कुएं में दबे होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस कुएं की खुदाई गर्मी के मौसम में छेदुराम ने अपनी जरूरतों के लिए करवाई थी। आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे अभी पक्का नहीं कराया गया था। वहीं लगातार बारिश और निचले जल स्रोतों के दबाव के कारण सोमवार को यह कुंआ धंस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।