ब्रेकिंग कोरबा/ सड़कों पर मौत का सफर: पिकअप ने महिला शिक्षक को टक्कर मार स्कूटी पर पलटा, गंभीर घायल

कोरबा। जिले में तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वाहन हादसों का कारण बनते जा रहे हैं। इन्हीं में से एक पिकअप ने बालको थाना क्षेत्र के अजगर बाहर रोड पर एक स्कूटी सवार महिला शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप स्कूटी के ऊपर ही पलट गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला ऊषा तिर्की (45 वर्ष), पति राकेश तिर्की, निवासी पोड़ी बहार कोरबा, तिलाईडाढ़ स्थित स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। घटना के समय वे स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही थीं। सोनपुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाए जा रहे पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।गनीमत रही कि महिला पिकअप के नीचे नहीं आई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के आरक्षक सत्येंद्र सिंह गेंदले और चालक हिमाचल सिंह मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षिका को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।