कोरबा। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने ONC BAR को लेकर प्रशासन की निष्क्रियता पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का रवैया हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।अमरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जहां धार्मिक आयोजनों जैसे गरबा में प्रशासन रात 10 बजे के बाद की सख्त पाबंदी लागू कराता है, वहीं ONC BAR में लगातार विवाद, झगड़े और अनुशासनहीनता के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि इस बार के नाम पर फैल रही अश्लीलता और नशे की प्रवृत्ति युवा पीढ़ी को गलत दिशा में धकेल रही है।उन्होंने सवाल उठाए –
1. क्या प्रशासन को सिर्फ धार्मिक आयोजनों में ही कानून याद आते हैं?
2. ONC BAR पर संचालन नियंत्रण और समय सीमा क्यों लागू नहीं की गई?
3. बार-बार विवाद होने के बावजूद कार्रवाई न होना क्या किसी दबाव का नतीजा है?
4. जब धार्मिक आयोजनों पर 10 बजे की सख्ती है, तो बार पर क्यों नहीं?
विहिप की मांगें:ONC BAR की गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच हो।इसके संचालन पर प्रशासनिक निगरानी रखी जाए।धार्मिक आयोजनों की तरह रात 10 बजे के बाद बार संचालन पर रोक लगाई जाए।अमरजीत सिंह ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन करेंगे।”यह केवल एक बार का मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक मर्यादा और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा का प्रश्न है।” — अमरजीत सिंह, जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद कोरबा