बिलासपुर में बड़ा प्रशासनिक फैसला: सड़कों पर छोड़े मवेशियों के मालिकों पर होगी कार्रवाई, सजा और भारी जुर्माना तय

बिलासपुर। हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 गायें कुचल गईं, जिसमें 25 की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गौ रक्षक संगठनों का आक्रोश सामने आया और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की।इसी के चलते कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धारा 163 प्रभावशील कर दी गई है। अब सड़कों पर खुले में मवेशी छोड़ने वाले पशु मालिकों को सीधी सजा और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन ने सभी एसडीएम को आदेश जारी कर सख्ती से नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं।जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर सड़क पर मवेशी दिखे तो उसके मालिक की पहचान कर कार्रवाई होगी। यह कदम सड़क हादसों को रोकने और गौवंश की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। पुलिस फिलहाल हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।