जनपद पंचायत धरसीवां की सभापति सिखा तामेश निर्मलकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के आदर्श ग्राम टेमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

जनपद पंचायत धरसीवां की सभापति सिखा तामेश निर्मलकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के आदर्श ग्राम टेमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु जी उपस्थित रहे। ग्राम सरपंच श्री देवप्रकाश साहू जी, पंचगण, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में युवा साथियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं गांव को हरियाली से आच्छादित करना रहा। सभापति सिखा तामेश निर्मलकर ने कहा कि पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।