दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल बरामद

कोरबा। दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के 4 मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।बरामद वाहन:1. Hero HF Deluxe (CG12AY4211)2. Honda CB Shine (CG12AW1976)3. Hero Splendor Plus (CG12BK4368)4. TVS Luna

आरोपी का विवरण:

गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील देवार (पिता – राजेन्द्र देवार), उम्र 24 वर्ष, निवासी बालौदा, थाना बालौदा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) है।घटना का विवरण:26 जुलाई 2025 को प्रार्थी किरण कुमार यादव ने दीपका थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दीपका पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।