अभिषेक आदिले की रिपोर्ट
कुसमुंडा। हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्र महिला मंडल द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन 31 जुलाई 2025 को आदर्श नगर सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्ष मंजू निराला, उपाध्यक्ष पिंकी प्रजापति, सचिव स्नेहा राजपूत समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कृष्णा प्रसाद और वार्ड क्रमांक 23 की पार्षद श्रीमती बल्कि कुजूर ने शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और महिला सदस्यों के स्वागत-सत्कार के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्सव में नृत्य, गीत-संगीत और नाटक प्रतियोगिताओं के साथ बच्चों के लिए डांस और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस वर्ष की सावन क्वीन का खिताब प्रथम स्थान पर श्रीमती शैल वैष्णव, द्वितीय स्थान पर श्रीमती सरोज भार्गव और तृतीय स्थान पर श्रीमती सीमा यादव को प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में यशोदा बिष्ट, अनुपमा सिंह, मधु साहू, शारदा विश्वकर्मा, संगीता तिवारी, पूर्णिमा यादव, आरती कश्यप, संगीता महतो, राजेश्वरी पैकरा, रितु श्रीवास्तव और अंजलि ने विशेष योगदान दिया।