भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की गुहार, बेटे की जमानत पर भी होगी सुनवाई

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप घोटालों में अपना नाम आने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई निर्धारित की गई है।इसी दिन शराब घोटाले में जेल में बंद उनके बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भूपेश बघेल ने अदालत से अपील की है कि उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जाए और जांच में सहयोग का अवसर दिया जाए।याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि जैसे उनके बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत हुई, वैसे ही उन्हें भी निशाना बनाए जाने की आशंका है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां इन मामलों की जांच में तेजी ला रही हैं।चैतन्य बघेल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि उनका नाम न तो ईडी की एफआईआर में है और न ही किसी गवाह के बयान में, बावजूद इसके उन्हें राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार किया गया।