रायपुर – केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद रायपुर पुलिस और राज्य प्रशासन ने मंगलवार को इन सभी को रायपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए विमान द्वारा रवाना किया।बीएसएफ करेगी आगे की कार्रवाईगुवाहाटी पहुंचने पर इन लोगों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हवाले किया जाएगा, जो इन्हें असम-बांग्लादेश सीमा तक ले जाकर डिपोर्ट की अंतिम प्रक्रिया को अंजाम देगा। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा।चार जिलों से पकड़े गए घुसपैठिएइन अवैध नागरिकों को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों में की गई छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था। ये सभी बिना वैध कागजात के भारत में रह रहे थे।STF का गठन और हेल्पलाइन शुरूराज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए विशेष कार्यबल (STF) का गठन किया गया है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी घुसपैठ की जानकारी मिलती है, तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।शिक्षा कार्यकर्ता की नक्सलियों ने हत्या कीइधर दूसरी ओर, एक अलग घटना में नक्सलियों ने जंगल में एक शिक्षा दूत की हत्या कर दी, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है।
छत्तीसगढ़ से 30 बांग्लादेशी नागरिकों को देश निकाला, गुवाहाटी के रास्ते भेजे गए वापस छत्तीसगढ़ में पहली बार अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी नागरिकों को औपचारिक रूप से उनके देश वापस भेजा गया

Leave a Reply