रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के कई जिलों में 10 जुलाई से ‘माय डीड’ नामक ऑनलाइन सिस्टम लागू कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था अब सभी पंजीयन कार्यालयों में सक्रिय है, जिससे जमीन संबंधी रजिस्ट्री, बटांकन और नामांतरण की प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जा सकेगी।रायपुर पंजीयन कार्यालय के पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि यह प्रणाली रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार सहित अनेक जिलों में पहले ही शुरू कर दी गई है। अब आम लोग बिना तहसील कार्यालय गए, अपने घर से ही जरूरी दस्तावेजों की जांच, स्वीकृति और रजिस्ट्री करवा सकेंगे।इस डिजिटल प्रणाली के जुड़ाव से राजस्व विभाग के रिकॉर्ड भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिससे जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी। सरकार का दावा है कि ‘माय डीड’ प्रणाली से रजिस्ट्री प्रक्रिया न केवल तेज और आसान होगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।
छत्तीसगढ़ में अब जमीन की रजिस्ट्री होगी पूरी तरह डिजिटल, ‘माय डीड’ सिस्टम 10 जुलाई से लागू
