छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर हलचल तेज,चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई नाराज़गी, जगह-जगह प्रदर्शन की तैयारी

रायपुर – कांग्रेस की ओर से घोषित आर्थिक नाकेबंदी को लेकर राजधानी रायपुर सहित विभिन्न स्थानों पर तैयारी जोरों पर है। वीआईपी रोड चौक पर कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर स्टॉपर और बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं, वहीं महिला पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। एडिशनल एसपी और सीएसपी स्तर के अधिकारी स्वयं स्थिति पर नजर रख रहे हैं।कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि उनकी नाकेबंदी सिर्फ बड़े मालवाहक वाहनों तक सीमित रहेगी, आमजन के परिवहन पर कोई रोक नहीं होगी।चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोधछत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कांग्रेस की इस नाकेबंदी का समर्थन नहीं किया है। चैंबर के महामंत्री अजय भसीन ने वीडियो जारी कर कहा कि इस तरह की आर्थिक नाकेबंदी से विकास कार्यों में रुकावट आती है और रोजमर्रा के व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है।यहां होंगे प्रमुख प्रदर्शन स्थल:1. मैग्नेटो मॉल के पास हाईवे – शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में2. विधानसभा रोड, सकरी – नारायण कुर्रे और पप्पू बंजारे के नेतृत्व में3. दिलबाग ढाबा के पास, साकरा – सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा4. अभनपुर, मोहन ढाबा के पास – जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू5. आरंग, रसनी के पास – पूर्व विधायक शिवकुमार डहरिया6. तिल्दा, दीनदयाल उपाध्याय चौक – कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी7. बुडेरा, आजाद चौक के पास, खरोरा – ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रामौसम ने बदला मिजाजइधर, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। कई जिलों में घने बादलों की मौजूदगी बनी हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।सियासत में हलचलवहीं उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस्तीफे से ठीक एक दिन पहले उन्होंने 800 लोगों को भोज पर आमंत्रित किया था, जिसे लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।