नई दिल्ली। Hero Splendor, जिसे भारत की सबसे भरोसेमंद और ज्यादा बिकने वाली बाइक माना जाता है, ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, मंगलुरु के बाप-बेटे की जोड़ी ने अपनी 25 साल पुरानी Splendor से लद्दाख की कठिन यात्रा पूरी की। इस कारनामे से प्रभावित होकर Hero MotoCorp ने उन्हें 13 लाख रुपये की स्पेशल एडिशन बाइक गिफ्ट कर दी
Hero का सरप्राइज गिफ्ट – Centennial Edition बाइक
बाप-बेटे जब अपनी पुरानी स्प्लेंडर के साथ Hero शोरूम पहुंचे, तो उनके लिए ₹13 लाख की Centennial Edition बाइक तैयार खड़ी थी। यह बाइक Karizma XMR पर आधारित है और भारत में सिर्फ 100 यूनिट्स ही उपलब्ध हैं।
स्पेशल एडिशन क्यों है खास?
यह एडिशन Hero के फाउंडर बृजमोहन लाल मुनजल की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया।
केवल 100 यूनिट्स बनाई गईंकार्बन फाइबर बॉडी पैनलAkrapovic एग्जॉस्ट43mm USD एडजस्टेबल फोर्क्सWilbers एडजस्टेबल मोनोशॉक एल्यूमिनियम स्विंग आर्मइसका 210cc इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क के साथ परफॉर्मेंस देता है।
नीलामी से कमाए करोड़ोंइस लिमिटेड एडिशन के 75 यूनिट्स की नीलामी से Hero ने 8.6 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 25 यूनिट्स कंपनी की इंटरनल टीम को दी गईं।Hero का कहना है, यह गिफ्ट सिर्फ एक बाइक नहीं बल्कि Splendor ओनरशिप और ब्रांड के साथ जुड़ी भावनाओं को सेलिब्रेट करने का तरीका है।
1. 25 साल पुरानी Splendor से किया कमाल, Hero ने गिफ्ट की 13 लाख की बाइक!
2. Splendor चलाकर लद्दाख पहुंचे पिता-पुत्र, मिला 13 लाख का तोहफा
3. Hero का बड़ा सरप्राइज: 25 साल पुरानी बाइक के बदले दी 13 लाख की लिमिटेड एडिशन
4. लद्दाख यात्रा पूरी की पुरानी Splendor से, Hero ने गिफ्ट कर दी नई बाइक
5. भारत में सिर्फ 100 यूनिट्स! Hero ने गिफ्ट की 13 लाख की स्पेशल एडिशन Karizma6. 25 साल पुरानी बाइक से कर दिखाया कारनामा, Hero ने दिया बड़ा इनाम