कुसमुंडा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में 11 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिशु वाटिका की नन्हीं बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर स्नेह प्रकट किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।इसके बाद कन्या भारती की बहनों ने विद्यालय के सभी आचार्यों और दीदी जी को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई भेंट की। कार्यक्रम के अंतर्गत, कन्या भारती की बहनों ने श्रीमती तनु मुखर्जी दीदी जी के नेतृत्व में गेवरा बस्ती का भ्रमण किया, जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय दुकानदारों को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया।रक्षाबंधन उत्सव की सफलता में सभी दीदी जी और आचार्य परिवार का विशेष योगदान रहा। कन्या भारती प्रमुख श्रीमती तनु मुखर्जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, एकता और भाईचारे को मजबूत करता है।
