कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा पुलिस ने मारपीट और डकैती की गंभीर वारदात में शामिल 04 बालिग़ और 04 नाबालिग सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल व बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया आरती यादव निवासी मैगजीन भांठा, पंपहाउस, चौकी सीएसईबी ने 11 अगस्त 2025 की रात 00:50 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अगस्त की रात 10:30 बजे उनका पुत्र गब्बर यादव काम से घर लौट रहा था। इस दौरान 15 ब्लॉक मैदान के पास मयंक, मनित और उनके अन्य साथियों ने उसे रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-पैर से मारपीट की।पीड़ित घर पहुंचा तो आरोपी मोहम्मद अब्दुल कादिर, मनोज यादव, आर्यन दीवान, आदिल अंसारी व अन्य साथी जबरन घर में घुस आए और प्रार्थीया व गवाहों के साथ मारपीट कर नगदी ₹1500 लूट लिए। साथ ही घर में रखे AC, वॉशिंग मशीन, दरवाजा, आटा चक्की, अजवेस्टर शीट सहित कई सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।पुलिस की त्वरित कार्रवाईघटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी