दिन दहाड़े महिला के गले से मंगलसूत्र चुराने वाला, आरोपी गिरफ्तार, सोनार भी पुलिस के गिरफ्त में

कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में हुई मंगलसूत्र लूट की तीन वारदातों (अपराध क्रमांक 133/2025, 134/2025, 135/2025) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज यादव (33 वर्ष) को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरबा से गिरफ्तार किया।🔍 लूट का सोना खरीदने वाला सोनार भी सलाखों के पीछेजांच में पता चला कि आरोपी मुकेश सोनी (37 वर्ष) ने लूट के सोने के आभूषण यह जानते हुए भी खरीदे कि वे चोरी के हैं। इस पर उसे धारा 317(2) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लूटे गए आभूषण और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।⚖ न्यायालय में पेशीदोनों आरोपियों को 9 अगस्त 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।