हरदी बाजार थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला से लॉकेट लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उतरदा रेलडबरी में बुधवार दोपहर एक महिला से सोने का लॉकेट लूटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, जब भागबली पटेल की किराना दुकान में कुंजमती पटेल अकेली मौजूद थीं।इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक, जो सूट-बूट और काला चश्मा पहने हुए था, ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और गुटखा मांगा। जब कुंजमती पटेल ने गुटखा देने के लिए जैसे ही हाथ आगे बढ़ाया, युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का लॉकेट लूट लिया और अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हरदी बाजार की ओर फरार हो गया।वारदात की खबर मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को लगभग दो घंटे बाद दी गई। इस बीच उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा, जिसमें पूरी घटना कैद है।पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है और सरहदी थाना चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी युवक 22 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और उन्हें पहली बार इस इलाके में देखा गया है।उल्लेखनीय है कि हरदी बाजार थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ ही दिन पहले हनुमान मंदिर और बस स्टैंड के पास स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटनाएं हुई थीं। वहीं साप्ताहिक बाजार में पॉकेटमारी और मोबाइल चोरी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।इन बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी का माहौल है। आमजन अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।