ब्रेकिंग न्यूज/जेल ब्रेक मामला: तीन फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, चौथे की तलाश जारी

कोरबा, 6 अगस्त। जिला जेल कोरबा से 2 अगस्त की रात फरार हुए चार विचाराधीन बंदियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद थे।पुलिस के अनुसार, फरार बंदियों में दशरथ सिदार (थाना सिविल लाइन), राजा कंवर (चौकी राजगामार), सारण सिक्कू (थाना बालको) और चंद्रशेखर राठिया (थाना श्याम) शामिल थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में 8 निरीक्षक, 50 आरक्षक, साइबर सेल और अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल किए गए। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई।लगातार दबिश और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इनमें से दो आरोपियों — सरना सिंकु (26 वर्ष, निवासी लालघाट, थाना बालको) और राजा कंवर (22 वर्ष, निवासी भुलसीडीह, चौकी राजगामार) — को रायगढ़ जिले से घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं, तीसरे आरोपी दशरथ सिदार (19 वर्ष, निवासी पोड़ीबहार, थाना सिविल लाइन) को कोरबा शहर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस अब चौथे फरार आरोपी चंद्रशेखर राठिया की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।जांच के दौरान यह भी सामने आया कि एक आरोपी की प्रेमिका पुलिस को गुमराह कर रही थी और भ्रामक जानकारी देकर फरारी में मदद कर रही थी। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और संयुक्त टीमवर्क का परिणाम है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।