कोरबा जेल से फरार बंदियों में तीसरा भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोरबा, 6 अगस्त। जिला जेल कोरबा से 2 अगस्त की रात दीवार फांदकर भागे चार बंदियों में से तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दशरथ सिदार (उम्र 19 वर्ष), पिता प्रताप सिंह सिदार, निवासी पोड़ीबहार नीचे मोहल्ला के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, दशरथ को कोरबा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर शहर से बाहर निकलने से पहले ही घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि फरारी के दौरान वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और कोरबा से बाहर भागने की कोशिश में था।इससे पहले मंगलवार को दो अन्य फरार बंदियों राजा कंवर और सरना सिंकू को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए बाकी आरोपियों की तलाश में तकनीकी और मानवीय स्रोतों से लगातार दबिश दी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सर्विलांस टीम और मुखबिर तंत्र की सतर्कता से दशरथ को समय रहते पकड़ लिया गया। इस मामले में विस्तृत जानकारी के लिए सीएसपी भूषण एक्का से संपर्क की कोशिश की गई, मगर उनसे वार्ता नहीं हो पाई।कैसे हुई जेल से फरारी और अब तक कितने आरोपी पकड़े गए? पूरी जानकारी और वीडियो के लिए लिंक पर देखें…