कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में एक महिला पंचायत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका का अधजला शव उसके घर से बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।मृतका की पहचान 26 वर्षीय सुषमा खुसरों के रूप में हुई है, जो पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थी। जानकारी के मुताबिक, सुषमा ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसका पति 27 वर्षीय अनिमेष कुमार भी पंचायत सचिव है।मृतका की मां सोनकुंवर ने बेटी की मौत को हत्या बताया और कहा कि सुषमा आत्महत्या नहीं कर सकती। उनका आरोप है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बेटी की शादी की जानकारी नहीं थी।सोनकुंवर ने समाजिक दबाव का हवाला देते हुए शव अपने गांव ले जाने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि यदि यह बात समाज में उजागर हो गई तो उन्हें समाज से निकाल दिया जाएगा और दोबारा शामिल होने के लिए प्रायश्चित स्वरूप बकरा-भात का आयोजन करना होगा।इस मामले में कोरबा सीएपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव मृतका के पति को सौंप दिया गया है।
कोरबा में महिला पंचायत सचिव की संदिग्ध मौत: अधजली हालत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
