थाना पाली पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर ढाबों की संयुक्त चेकिंग

कोरबा – पाली पुलिस ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ मिलकर डुमरकछार से बगदेवा तक नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबों की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान अनिल ढाबा डुमरकछार, मन्नू ढाबा डुमरकछार, नारायण ढाबा डुमरकछार, अनिल ढाबा पाली, विराज होटल पाली, दिनेश गोस्वामी ढाबा पाली और बतरा ढाबा मुनगाडीह की सघन तलाशी ली गई।पुलिस ने बताया कि किसी भी ढाबे से आपत्तिजनक या नशे से संबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई, हालांकि सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि ढाबों में “शराब पीना मना है”

के फ्लैग अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, वाहनों की पार्किंग सही ढंग से कराई जाए और किसी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल थाना या डायल-112 पर दी जाए।कुछ दिन पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में बिना फूड लाइसेंस पाए जाने पर नारायण ढाबा, मन्नू ढाबा, अनिल ढाबा और गोस्वामी ढाबा को बंद कराया गया था। टीम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही ढाबों का संचालन किया जाए।पाली पुलिस ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।