कोरबा – जिले की गेवरा खदान में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक हेल्पर की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, ठेका कंपनी कलिंगा की ड्रिल मशीन का चालक वाहन को लापरवाही से चला रहा था, इसी दौरान मशीन के पीछे खड़ा हेल्पर चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक गेवरा खदान क्षेत्र स्थित कलिंगा कंपनी के 22 नंबर मेस में रह रहा था और मूल रूप से नेपाल का निवासी था। हादसे के बाद खदान में कुछ देर के लिए काम प्रभावित हुआ। पुलिस और कंपनी प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस मामले में आगे की जानकारी आने पर समाचार अपडेट किया जाएगा।
गेवरा खदान में दर्दनाक हादसा: ड्रिल मशीन की चपेट में आने से नेपाली हेल्पर की मौत
