कोरबा, 20 जुलाई 2025 – नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में निगम की कार्रवाई टीम ने कोसाबाड़ी चौक से जिला अस्पताल तक निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया।आयुक्त पांडेय ने फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले गुमटी एवं ठेला व्यवसायियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानों के आसपास प्लास्टिक और कचरे का ढेर न लगाएं तथा डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। ग्राहक भी कचरा डस्टबिन में डालें, इसके लिए प्रेरित किया जाए। निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी गई।निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल और पोड़ीबहार बस्ती में सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर कोयले की अंगीठी जलते हुए मिली, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया क्योंकि इससे क्षेत्र में धुआं फैल रहा था और लोगों को असुविधा हो रही थी।आयुक्त ने सफाई कर्मियों से भी संवाद कर सुरक्षा उपकरण और ड्यूटी की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही पोड़ीबहार बस्ती के लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं को भी सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तिराहों और व्यावसायिक परिसरों के पास कचरा जमा न किया जाए। सभी नागरिकों से शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुंदर बनाने में भागीदारी निभाने की अपील की गई।इस अभियान में आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोरबा: नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ और सफाई अभियान तेज, आयुक्त ने दिया सख्त संदेश
