जन न्याय यात्रा में शामिल हुए : लक्ष्मी साहू


राजिम : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा विधायक जनक ध्रुव जी के नेतृत्व में मैनपुर से राजभवन रायपुर तक आयोजित “जन-न्याय यात्रा” में पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस श्रीमती लक्ष्मी साहू अपनी टीम के साथ शामिल हुए। जिसके अंतर्गत नगर पंचायत कोपरा पहुंचने पर गांधी चौक में कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान आयोजित जनसभा में उपस्थित विधायक ओंकार साहू, विधायक जनक राम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्रकार ने संबोधित करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों, आर्थिक अन्याय और लोकहित की उपेक्षा के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई।
जनता की आवाज़, न्याय की मांग और विकास का संकल्पजन न्याय पदयात्रा के चतुर्थ दिवस में ग्राम – कोपरा में आयोजित जनसभा एवं संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में ओंकार साहू विधायक, धमतरी बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव,नीलम चंद्राकर लक्ष्मी साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, आमजनों की उपस्थिति रहीं।