20 जुलाई 2025 | बस्तर (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के संयुक्त ऑपरेशन में 6 कुख्यात नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। यह मुठभेड़ शुक्रवार को बस्तर के घने जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने पर जवानों ने कार्रवाई की।कहां हुई मुठभेड़?यह मुठभेड़ बस्तर जिले के गादीरास और भांसी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में हुई। DRG और पुलिस बल ने सटीक सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 6 नक्सली मौके पर ही मारे गए। बरामद हुए हथियारमुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इनमें शामिल हैं:AK-47 राइफलSLR (सेल्फ लोडिंग राइफल)12-बोर बंदूकBGL (बैरल ग्रेनेड लांचर)भारी मात्रा में कारतूस और अन्य नक्सली सामग्री मारे गए नक्सलियों की पहचानपुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से कुछ पर लाखों रुपये के इनाम घोषित थे। उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है, साथ ही इनका संबंध नक्सलियों के उच्च कमांड से होने की भी संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा बलों का बयानबस्तर रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को नक्सल विरोधी मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में ऐसे सटीक और आक्रामक अभियान और तेज किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर – भारी मात्रा में हथियार बरामद
