बिलासपुर नकल कांड के बाद पहली बार आयोजित व्यापम परीक्षा में प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई। यहां तक कि जिन परीक्षार्थियों ने कलाई में घड़ी पहन रखी थी, उनसे वह भी उतरवा ली गई, जिससे नकल की कोई भी संभावना शेष न रह सके।अंबिकापुर जिले में व्यापम परीक्षा के लिए कुल 1985 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1513 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 472 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने हेतु प्रशासन ने हर केंद्र पर कड़े प्रबंध किए थे और नकल रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
बिलासपुर नकल प्रकरण के बाद व्यापम परीक्षा में सख्ती, अंबिकापुर में 472 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
