कोरबा, 20 जुलाई 2025 – एसईसीएल (गेवरा क्षेत्र) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के तहत करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा को 03 कॉलेज बसें और 01 ई-रिक्शा प्रदान किए। इन वाहनों को छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह पहल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में पूरी की गई, जिसका उद्देश्य कोयलांचल क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है। प्राप्त बसों के माध्यम से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आने-जाने में विद्यार्थियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी, वहीं ई-रिक्शा के माध्यम से मरीजों को अस्पताल परिसर में एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाना आसान होगा।इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, कोरबा जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत, कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के. के. सहारे और एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।इस योगदान से न केवल कोयला उत्पादन क्षेत्र की सामाजिक जिम्मेदारी को बल मिला है, बल्कि कोयलांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में भी एक अहम कदम माना जा रहा है।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की सीएसआर पहल: मेडिकल कॉलेज कोरबा को बस और ई-रिक्शा की सौगात
