कटघोरा और कोरबा में 68 हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी की चेतावनी छत्तीसगढ़ के कोरबा और कटघोरा वनमंडल में हाथियों की बढ़ती गतिविधि से ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल बन गया है। वर्तमान में कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 22 हाथियों का झुंड सक्रिय है, जबकि कटघोरा वनमंडल के एतमानगर, जटगा और पसान रेंज में 46 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। अचानक पहुंचे हाथी, वन विभाग अलर्टधरमजयगढ़ क्षेत्र से आए ये हाथी अचानक कुदमुरा के जंगलों में पहुंचे और रात होते-होते चचिया क्षेत्र की ओर बढ़ गए। भारी संख्या में हाथियों की आमद से ग्रामीणों में भय और सतर्कता का माहौल है।हालांकि, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता के चलते अब तक कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। फिर भी वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मुनादी कराई जा रही है।⚠️ ग्रामीणों को सलाह: जंगल से दूरी बनाए रखेंवन विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर चेतावनी जारी की है कि:जंगल की ओर न जाएं,हाथियों के पास जाने की कोशिश न करें,और झुंड को देखने की जिज्ञासा से बचें।इन हिदायतों का पालन न करने पर जान का खतरा हो सकता है।
कटघोरा और कोरबा में 68 हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
