!दुर्ग। रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा बवाल हुआ, जब बजरंग दल ने दो मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक को तीन आदिवासी युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाते हुए पकड़ लिया। मामला भिलाई थाना-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी का है।सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखमन मंडावी और मिशनरी सिस्टर प्रीति के रूप में हुई है, जबकि दूसरी सिस्टर का नाम अब तक सामने नहीं आया है। ये लोग नारायणपुर की तीन युवतियों – कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति – को नौकरी का लालच देकर आगरा ले जा रहे थे।बजरंग दल ने शक होने पर इनसे पूछताछ की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। तलाशी में आरोपियों के पास से एक पादरी का संपर्क नंबर, सात नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें और कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।फिलहाल तीनों युवतियों को भिलाई सखी सेंटर में सुरक्षित रखा गया है और दोनों सिस्टर व युवक जीआरपी की हिरासत में हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।कहीं ये मामला धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा तो नहीं? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
ब्रेकिंग न्यूज़: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हंगामा – मिशनरी सिस्टर और युवक पर आदिवासी युवतियों की तस्करी का आरोप, कही मामला धर्मांतरण का तो नहीं
