*छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री को राष्ट्र संत गाडगेबाबा की फोटो देकर नीरज निर्मलकर प्रतिनिधि सभापति जनपद पंचायत धरसीवां ने किया सम्मानित*बिलासपुर:- छतीसगढ़ धोबी समाज की ओर से बिलासपुर के सिम्स ऑडोटोरियम में रजक युवा गाडगे सम्मेलन का आयोजन 20 जुलाई 2025 को किया गया था जिसका नेतृत्व छतीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक कर रहे थे , जिसमे देकर नीरज निर्मलकर ने युवाओ के सामने मोटिवेशनल स्पीच “प्रेणादायक भाषण” दिया , प्रहलाद रजक का इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य छतीसगढ़ में अलग अलग सरनेम के धोबियो को एक साथ एक स्थान पर एक मंच पर लाना और एक करना इसमें प्रहलाद रजक गाडगे युवा सेना के युवाओ को भारी सफलता मिली कार्यक्रम के मुख्य अथिति छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी साय थे व अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी तथा विशेष अतिथि पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल एवं छ.ग.राज्य सरकार के विधायक मंत्री रजक युवा सम्मेलन में उपस्थित थे छत्तीसगढ़ रजक विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में अपने सम्बोधन में धोबी समाज के लिए समाज भवन , धोबी घाट , धोबी समाज के बच्चो के लिए ई लायब्रेरी , व धोबी समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग रखी , उपमुख्यमंत्री ने बिलासपुर में धोबी घाट बनवाके देने का अश्वाशन दिया , तो मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन छतीसगढ़ राज्य सरकार के कार्यो का गुणगान किया ।माननीय नरेंद्र मोदी के सहयोग से छतीसगढ़ को और प्रगति के रथ पर लेजाने का संकल्प लिया और कहा धोबी समाज के लिए मुझसे जो अच्छा होंगा मै करूंगा धोबी समाज के आरक्षण के लिए मेरी पूरी कोशिश रहेंगी आरक्षण की बात को केंद्र सरकार तक पहुचने का काम करूंगा आज मुझे गर्व हो रहा है धोबी समाज का जन सैलाब देखकर खुशी भी हो रही है इस तरह का सम्मेलन हर समाज का होना चाहिये धोबी समाज की अपार भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री फुले नही समा रहे थे *नीरज निर्मलकर प्रतिनिधि सभापति जनपद पंचायत धरसीवां* तेजस बहुउद्देशीय संस्था की ओर संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार के हाथो , छतीसगढ़ रजक विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक , छतीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका रजनी रजक , गाडगे युवा सेना के मोनू रजक , व नागपुर के धोबी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता कैलास चौधरी , सामाजिक कार्यकर्ता संजय बैसवारे की उपस्थिति में गाडगेबाबा की फोटो , साल , फूलो का गुलदस्ता देकर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को सम्मानित किया रजक युवा सेना के युवाओ का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारी सफलता मिली ।
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री को राष्ट्र संत गाडगेबाबा की फोटो देकर नीरज निर्मलकर प्रतिनिधि सभापति जनपद पंचायत धरसीवां ने किया सम्मानित
