महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी बुलेट समेत गिरफ्तार”

जांजगीर चांपा – थाना शिवरीनारायण में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अरविंद यादव ने उसे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की। महिला के इंकार करने पर आरोपी ने उसकी बेइज्जती करने की नीयत से छेड़छाड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी (थाना प्रभारी शिवरीनारायण), एएसआई रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक जगदीश रत्नाकर, आरक्षक तेरस साहू, पतिराम यादव, मुकेश साहू और महिला आरक्षक पूजा भारती कटकवार का विशेष योगदान रहा।