
कोरबा, 6 अगस्त। जिले में एक बार फिर सड़क हादसे ने एक जिंदगी को निगल लिया। मिली जानकारी के अनुसार, गेवरा-कुसमुंडा टिपर मार्ग पर मंगलवार बाजार के समीप दोपहर लगभग 12:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयले से भरी ट्रेलर (क्रमांक CG 04 JC 9564) तेज रफ्तार में गेवरा से कुसमुंडा की ओर जा रही थी। इसी दौरान मंगलवार बाजार के पास बाइक (क्रमांक CG 12 AH 2745) और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ट्रेलर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। है। मृतक की पहचान गेवरा बस्ती चुनचुनी बस्ती निवासी आशीष कुमार कंवर पिता वीरू कंवर के रूप में हुई है ।ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि गेवरा-कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही होती रहती है, और कई बार चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रैफिक प्रबंधन को सख्त करने और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है।