सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव सुषमा खुसरो हत्याकांड का किया खुलासा, पति निकला कातिल

कोरबा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार दिन पहले हुई सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पारिवारिक विवाद हत्या की वजह सामने आई है।जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई 2025 को गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक महिला की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतका की पहचान सुषमा खुसरो, निवासी रामाकछार, थाना पाली के रूप में हुई, जिसकी शादी आर्य समाज बिलासपुर में अभिनेक कुमार लदेर से हुई थी। दोनों कोरबा में किराए के मकान में रह रहे थे।

कैसे हुई घटना

घटनास्थल की जांच और शव परीक्षण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पीएम रिपोर्ट के अनुसार महिला की हत्या कर बाद में शव को जलाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाने में जुट गई।

पति निकला हत्यारा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित 5 टीमों ने साइबर तकनीकी साक्ष्य, 65 सीसीटीवी फुटेज और गहन पूछताछ के आधार पर मृतका के पति अभिनेक कुमार लदेर (उम्र 25 वर्ष, निवासी छुईयापारा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि पत्नी से लगातार हो रहे विवाद से परेशान होकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया।

पारिवारिक कलह बनी वजह

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी और मृतका दोनों ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। बच्चों और अन्य पारिवारिक मुद्दों को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। आरोपी पिछले तीन माह से पत्नी की हत्या की योजना बना रहा था।पुलिस की कार्रवाईआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस द्वारा वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस केस के समाधान में थाना प्रभारी प्रमोद व उनकी टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।